इजरायल-हमास तनाव के चलते फिलिस्तीनी सरकार ने राष्ट्रपति अब्बास को सौंपा इस्तीफा

फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपनी सरकार का इस्तीफा राष्ट्रपति महमूद अब्बास को सौंप दिया है;

Update: 2024-02-26 22:32 GMT

रामल्लाह। फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपनी सरकार का इस्तीफा राष्ट्रपति महमूद अब्बास को सौंप दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार रामल्लाह में आयोजित साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में शतायेह ने कहा, "इस्तीफा देने का निर्णय गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और यरूशलेम में फैले तनाव को लेकर लिया गया।"

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम किया।

शतायेह की सरकार का गठन अप्रैल 2019 में राष्ट्रपति के आदेश से किया गया था और इसे फिलिस्तीनी सुलह और चुनाव की तैयारी का काम सौंपा गया था।

Full View

Tags:    

Similar News