पलानीस्वामी की पीएम मोदी से मछुआरों को छुड़ाने की अपील

 तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने ईरानी तटरक्षकों की हिरासत से 15 मछुआरों को छुड़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।;

Update: 2018-01-09 16:31 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने ईरानी तटरक्षकों की हिरासत से 15 मछुआरों को छुड़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

 पलानीस्वामी ने  मोदी को पत्र लिख कर ईरान तथा संयुक्त अरब अमीरात में स्थित भारतीय राजदूतों को तमिलनाडु के मछुआरों को तत्काल छुड़ाने के लिए प्रभावशाली कानूनी कदम उठाने के लिए निर्देश देने की उनसे अपील की है। 

उन्होंने पत्र में लिखा, “ मैं आपसे गरीब तथा निर्दोष मछुआरों को जरूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने तथा उन्हें तत्काल छुड़वाने के लिए कानूनी मदद देने के लिए ईरान तथा संयुक्त अरब अमीरात स्थित भारतीय राजदूतों को निर्देश देने की अपील करता हूं।”

 पलानीस्वामी ने पत्र में बताया है कि ये मछुआरे जीविकोपार्जन के लिए दुबई गए थे और गत वर्ष 22 अक्टूबर को मछली पकड़ने के दौरान रास्ता भटक गए और गलती से ईरानी जल क्षेत्र में प्रवेश कर गये जहां तटरक्षकों ने 24 अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। 

Tags:    

Similar News