पाकिस्तानी सैनिकों ने सीजफायर का उल्लंघन किया
पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के करनाह सेक्टर में आज भारतीय सेना की चौकियों को लक्ष्य कर गोलीबारी की;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-03 16:56 GMT
श्रीनगर। पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के करनाह सेक्टर में आज भारतीय सेना की चौकियों को लक्ष्य कर गोलीबारी की।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने करनाह सेक्टर में उस समय अंधाधुंध गोलीबारी की, जब लोग ईद-उल-जुहा मनाने में व्यस्त थे।
गोलीबारी और गोले छोड़े जाने से अमरोदिन, चटकाडी और सादीपोरा के कुछ इलाके प्रभावित हुए है। अभी किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।