IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने दिया जाए : ऋषि कपूर
बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर ने सार्वजनिक तौर पर अपील की है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शामिल किया जाए;
मुंबई| बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर ने सार्वजनिक तौर पर अपील की है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शामिल किया जाए। सार्वजनिक मंचों से बेहद खरी बातें कहने के लिए मशहूर 64 वर्षीय ऋषि ने आईपीएल का 10वां संस्करण शुरू होने से एक दिन पहले मंगलवार की रात ट्वीट कर यह अपील की।
ऋषि ने ट्वीट किया, "आईपीएल, जहां पूरी दुनिया के खिलाड़ी खेलने आते हैं। अफगानिस्तान भी पहली बार इसमें प्रतिनिधित्व पा चुका है। मेरी अर्जी है कि कृपया पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी शामिल करने पर विचार किया जाए। फिर मैच होगा! हम बड़े लोग हैं..प्लीज।"
आईपीएल-10 में अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी मोहम्मद नबी और राशिद खान पहली बार खेलते नजर आएंगे। दोनों को ही मौजूदा चैम्पियन हैदराबाद की टीम में शामिल किया गया है।गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध लंबे समय से खराब चल रहे हैं। 2008 के बाद पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेला है।
आईपीएल का 10वां संस्करण आज (बुधवार) से शुरू हो रहा है, जिसका पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।