पाकिस्तानी नौसेना ने 1,500 किलोग्राम हशीश जब्त की
पाकिस्तानी नौसेना ने तटीय शहर ओर्मारा के पास 1,500 किलोग्राम हशीश जब्त की;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-27 12:25 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी नौसेना ने तटीय शहर ओर्मारा के पास 1,500 किलोग्राम हशीश जब्त की है।
सिन्हुआ के मुताबिक, एक बयान में नौसेना ने कहा कि उसने कराची से करीब 360 किलोमीटर दूर पश्चिम में ओर्मारा के पास के पास एक खुफिया आधारित ऑपरेशन के दौरान लाखों अमेरिकी डॉलर मूल्य का हशीश जब्त किया है।
बयान में कहा गया कि पाकिस्तान नौसेना ने देश के एंटी-नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) की सहायता से एक अभियान में 1,500 किलोग्राम हशीश जब्त की।
जब्त हशीश को बाद में एएनएफ को सौंप दिया गया।
नौसेना ने कहा कि ऑपरेशन दर्शाता है कि पाकिस्तानी नौसेना तटीय क्षेत्रों और समुद्र में किसी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है या नहीं।