पाकिस्तानी लड़ाकू विमान पुंछ में एलओसी के नजदीक दिखा
पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक दिखा;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-14 00:06 GMT
जम्मू। पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक दिखा। इसके बाद हवाई अलर्ट जारी किया गया। रक्षा मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि भारतीय हवाई रक्षा प्रणाली ने पुंछ में पाकिस्तानी विमान को सीमा में 10 किलोमीटर अंदर तक देखा।
एक अधिकारी ने कहा कि 27 फरवरी को नौशेरा सेक्टर में आए पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को खदेड़कर उनकी सीमा में भेजा गया था। उसके बाद यह पहली घटना है जब पाकिस्तानी विमान पुंछ के नजदीक दिखा।
भारत ने 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमान को खदेड़ने में एक मिग-21 बाइसन विमान गंवा दिया था, और उसके पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था। इसके पहले अभिनंदन ने पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था।