भारत के साथ जल वार्ता जारी रखेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान इस सप्ताह लाहौर में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान भारत द्वारा निर्मित दो जल भंडारण और जल विद्युत परियोजनाओं पर फिर से अपनी आपत्ति जताएगा;

Update: 2018-08-27 16:45 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इस सप्ताह लाहौर में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान भारत द्वारा निर्मित दो जल भंडारण और जल विद्युत परियोजनाओं पर फिर से अपनी आपत्ति जताएगा। 

एक सरकारी अधिकारी ने रविवार को डॉन न्यूज को बताया कि भारतीय जल आयुक्त पीके सक्सेना के अपने पाकिस्तानी समकक्ष सैयद मेहर अली शाह के साथ चर्चा शुरू करने के लिए मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ लाहौर पहुंचने की उम्मीद है। 

अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान चिनाब नदी की दो अलग-अलग सहायक नदियों की दो जलविद्युत परियोजनाओं 1000 मेगावाट वाली पाकल दुल बांध और 48 मेगावाट की लोअर कलाई जलविद्युत परियोजनाओं पर अपनी चिंताएं जाहिर करेगा। 

पाकिस्तान को दोनों परियोजनाओं की डिजाइनों पर भी आपत्ति है और चाहता है कि भारत इसे 1960 में हुए सिंधु जल संधि को ध्यान में रखकर इसे संशोधित करे या परियोजनाओं को तब तक लंबित रखे जब तक कि दोनों पक्षों के बीच समझ न हो जाए।

अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान और भारत स्थायी सिंधु आयोग की भविष्य की बैठकों और सिंधु आयुक्तों की टीमों के दौरे के कार्यक्रम को भी अंतिम रूप देंगे। 
 

Tags:    

Similar News