कश्मीर मुद्दे को लेकर आईसीजे का रुख करेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि वह कश्मीर मुद्दे को लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का दरवाजा खटखटाएगा;

Update: 2019-08-21 01:08 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि वह कश्मीर मुद्दे को लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का दरवाजा खटखटाएगा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक साक्षात्कार में एआरवाई न्यूज टीवी से कहा, “पाकिस्तान ने सभी कानूनी मामलों पर विचार करने के बाद आईसीजे का रुख करने का फैसला किया है।”

इससे पहले छह अगस्त को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद की संयुक्त बैठक में कहा था कि वह कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत प्रत्येक मंच पर उठाएंगे और इसे लेकर आईसीजे का भी रुख करेंगे। 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत के फैसले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News