पाकिस्तान : 13वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी

पाकिस्तान की संसद व लाहौर, कराची, पेशावर व क्वेटा में प्रांतीय विधानसभाओं में पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए गुप्त मतपत्र प्रणाली से मतदान चल रहा

Update: 2018-09-04 18:08 GMT

इस्लामाबाद । पाकिस्तान की संसद व लाहौर, कराची, पेशावर व क्वेटा में प्रांतीय विधानसभाओं में पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए गुप्त मतपत्र प्रणाली से मतदान चल रहा है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के डॉ. आरिफ अल्वी, पीएमएल-एन समर्थित मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमल (एमएमए) के फजलुर रहमान व वरिष्ठ पीपीपी नेता एतजाज अहसन के बीच मुकाबला है।

मतदान संसद भवन व चार प्रांतीय विधानसभाओं में साथ-साथ चल रहा है, जो स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे  समाप्त हुआ।

नेशनल एसेंबली व सीनेट के सदस्य नेशनल एसेंबली हाल के अंदर मतदान कर रहे हैं, जबकि एमपीए अपने संबंधित प्रांतीय विधानसभाओं में मतदान कर रहे हैं।

पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने सदस्यों को मतदान के समय मोबाइल फोन ले जाने से रोक दिया है।

Tags:    

Similar News