पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाकिस्तान ने आज फिर से संघर्ष विराम का उल्लघंन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-27 21:26 GMT
जम्मू। पाकिस्तान ने आज फिर से संघर्ष विराम का उल्लघंन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की।
अधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया “पाकिस्तान सेना ने शाम छह बजे बिना किसी उकसावे के पुंछ के शाहपुर केरनी इलाके में सेना की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की।” उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।
उन्होंने कहा “दोनों ओर से गोलीबारी में किसी के हताहत होने और किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।” अंतिम समाचार लिखे जाने तक गोलीबारी जारी थी।