पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम उल्लंघन

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गुरुवार को बिना किसी उकसावे के भारी गोलाबारी की;

Update: 2020-06-18 17:20 GMT

श्रीनगर । पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गुरुवार को बिना किसी उकसावे के भारी गोलाबारी की।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने दोपहर बाद माछिल सेक्टर की अग्रिम चौकियों तथा नागरिकों के रिहायशी इलाकों को लक्ष्य कर माेर्टार से गोले दागे।

भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना ने पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को लक्ष्य कर जवाबी कार्रवाई की।

सूत्रों ने बताया कि दोनों ओर से हुई गोलाबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पिछले 10 दिनों के दौरान पाकिस्तान ने सातवीं बार (आज की घटना को मिलाकर) संघर्ष विराम का उल्लंघन कर कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर गोलाबारी की है।


Full View

Tags:    

Similar News