पाकिस्तान: आत्मघाती हमले में 3 लोगों की मौत
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किये गये आत्मघाती बम हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-11 12:14 GMT
कराची। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किये गये आत्मघाती बम हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता शाजदा फरहत ने कहा कि हमले में जिला पुलिस अधिकारी, उनके गार्ड और एक नागरिक की मौत हो गई और 10 घायल हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि हमला अफगान सीमा के पास बलूचिस्तान के चमन हर में हुआ है जिसे आईईडी के जरिये अंजाम दिया गया। हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। गृह मंत्री चौधरी निसार ने हमले की निंदा की है।