सिख युवतियों के जबरन धर्म परिवर्तन पर कार्रवाई करे पाकिस्तान : भारत

पाकिस्तान में दो सिख युवतियों का अपहरण कर जबरन उनका धर्म परिवर्तन कराने की घटना पर विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पाकिस्तान इस मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई करे

Update: 2019-09-01 22:21 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान में दो सिख युवतियों का अपहरण कर जबरन उनका धर्म परिवर्तन कराने की घटना पर विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पाकिस्तान इस मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई करे। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने रविवार को ट्वीट किया कि इस संबंध में भारत ने पाकिस्तान सरकार के समक्ष अपनी चिंता रखी है और उसे इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने को कहा है। 

उन्होंने लिखा “भारत में नागरिक संगठनों तथा लोगों ने पाकिस्तान में हाल में दो सिख युवतियों का अपहरण कर उनका जबरन धर्म परिवर्तन और उनका विवाह कराने की घटना की तीखी निंदा की है। हमने इस प्रतिक्रिया से पाकिस्तान को अवगत करा दिया है और तत्काल इस बारे में कार्रवाई करने को कहा है।”

इससे पहले 30 अगस्त को प्रवक्ता ने कहा था कि विदेश मंत्रालय को दो सिख युवतियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उनके अपहरण की सूचना मिली थी और इस बारे में तत्काल वहां की सरकार से आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया था।

इन युवतियों के अपरहण का मामला पहले तब प्रकाश में आया जब उनके परिजनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दावा किया कि जगजीत कौर नाम की युवती का अपहरण किया गया है। उसे जबरन इस्लाम धर्म कबूल कराया गया। परिजनों ने इस मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मदद की मांग की थी। रिपोर्टो के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने इस मामले में एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है।

Full View

Tags:    

Similar News