पाकिस्तान : रहमना ने दिलाई हमजा को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के राज्यपाल बलीघुर रहमान ने शनिवार को श्री हमजा शहबाज को मुख्यमंत्री पद शपथ दिलाई;
By : एजेंसी
Update: 2022-07-23 10:35 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के राज्यपाल बलीघुर रहमान ने शनिवार को श्री हमजा शहबाज को मुख्यमंत्री पद शपथ दिलाई। श्री हमजा ने शुक्रवार को आश्चर्यजनक तरीके से पाकिस्तान मुस्लिम लीग क्यू (पीएमएल-क्यू) के परवेज इलाही हो हराकर मुख्यमंत्री पद का चुनाव जीता था। शपथ ग्रहण समारोह पंजाब के गवर्नर हाउस में आयोजित किया गया