नियंत्रण रेखा पर अकारण गोलीबारी कर रहा पाक
पाकिस्तानी सेना ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-07 12:17 GMT
जम्मू । पाकिस्तानी सेना ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
सुबह 7.40 बजे के आसपास पाकिस्तानी सेना ने मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। सूत्रों ने कहा, "हमारी ओर से जवाबी कार्रवाई की जा रही है।"
आखिरी जानकारी मिलने तक इलाके में दोनों तरफ से गोलीबारी की खबरें आ रही थीं।