पाकिस्तान : हाफिज सईद मामले में सुनवाई सोमवार को

एक आतंकवाद रोधी अदालत आतंकी सरगना हाफिज सईद व एक अन्य जफर इकबाल के खिलाफ मामले की सुनवाई कल (सोमवार 13 जनवरी को) करेगी;

Update: 2020-01-12 18:22 GMT

लाहौर। एक आतंकवाद रोधी अदालत आतंकी सरगना हाफिज सईद व एक अन्य जफर इकबाल के खिलाफ मामले की सुनवाई कल (सोमवार 13 जनवरी को) करेगी। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इन आरोपियों के मामले की सुनवाई लाहौर स्थित अदलत में शनिवार को होनी थी लेकिन लाहौर बॉर एसोसिएशन के चुनाव के कारण वकील अदालत में पेश नहीं हुए। इस वजह से सुनवाई 13 जनवरी तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

मुंबई आतंकवादी हमले क सरगना सईद व अन्य पर यह मामला अल अनफाल ट्रस्ट के जरिए धनशोधन व आतंक वित्तपोषण से संबंधित है। आतंकी संगठन जमात उद दावा के सरगना सईद पर आरोप है कि उसने धर्मार्थ संस्था की आड़ में आतंकी गतिविधियों के लिए धन एकत्र किया था।

रिपोर्ट में बताया गया है कि सईद के वकीलों द्वारा गवाहों से जिरह पूरी कर ली गई है। अब उप अभियोजक की तरफ से सईद व जफर इकबाल के बयान के लिए दिए गए सवालों के जवाब दर्ज किए जाएंगे।

 

 

Full View

Tags:    

Similar News