नवाज शरीफ के भतीजों को हज जाने वाले विमान से उतारा गया
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दो भतीजों को हज जा रहे विमान से आज राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अनुरोध के बाद नीचे उतार दिया गया;
लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दो भतीजों को हज जा रहे विमान से आज राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अनुरोध के बाद नीचे उतार दिया गया। डॉन न्यूज के अनुसार, लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गुरुवार को यह घटना घटी।
यूसुफ और अब्दुल अजीज अब्बास नवाज शरीफ के छोटे भाई व मरहूम अब्बास शरीफ के बेटे हैं।
संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के अधिकारियों ने विमान से उन्हें यह कहते हुए निकाला कि उनके नाम प्रोविजनल नेशनल आईडेंटिटी लिस्ट (पीएनआईएल) में दर्ज हैं।
पीएनआईएल एक नई एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) है। इसे हाल ही में आव्रजन कानूनों में शामिल किया गया है। इसके तहत किसी यात्री को सरकारी विभाग के अनुरोध पर देश छोड़ने से रोका जा सकता है।
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के लाहौर कार्यालय ने दोनों के नाम चौधरी सुगर मिल्स (सीएसएम) मामले में दर्ज किए हैं।