नए साल के पहले दिन पाक ने तोड़ा सीज़फायर
पाकिस्तान की सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर रविवार को अकारण गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने तीन स्थानों पर भारतीय चौकियों पर बिना किसी कारण गोले;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-01 16:36 GMT
जम्मू | पाकिस्तान की सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर रविवार को अकारण गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने तीन स्थानों पर भारतीय चौकियों पर बिना किसी कारण गोले दागे और गोलीबारी की।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "भारतीय सेना ने उपयुक्त हथियारों से हमले का प्रभावशाली जवाब दिया।"
गोलीबारी सुबह करीब 9.30 बजे शुरू हुई।