पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, 71 स्कूल बंद
पाकिस्तान ने फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों पर आज सुबह भारी गोलाबारी की;
जम्मू। पाकिस्तान ने फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों पर आज सुबह भारी गोलाबारी की।
Jammu & Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Nowshera sector of Rajouri district
Jammu & Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Nowshera sector of Rajouri district pic.twitter.com/352ZWUAPO9
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बगैर किसी उकसावे के नौशेरा में स्थित अग्रिम भारतीय चौकियों तथा गांवों पर गोलाबारी शुरु कर दी।
पाक की ओर से छोटे तथा स्वचालित हथियारों से गोलाबारी की गयी। उन्होंने बताया कि हमारी सेना ने भी प्रभावकारी और पूरी मजबूती से जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
एक अधिकारी ने बताया,“हमने भारी गोलाबारी को ध्यान में रखते हुए नौशेरा के लाम इलाके में नियंत्रण रेखा के पास स्थित 71 स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
पाकिस्तान ने कल भी संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ के केजी सेक्टर और राजौरी के नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की थी।