पाकिस्तान का फैसला अदूरदर्शी : सलमान खुर्शीद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से विचलित पाकिस्तान के भारत के साथ राजनयिक संबंध घटाने के फैसले को अदूरदर्शी करार दिया है

Update: 2019-08-08 03:31 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से विचलित पाकिस्तान के भारत के साथ राजनयिक संबंध घटाने के फैसले को अदूरदर्शी करार दिया है। 

पत्रकारों से बातचीत में श्री खुर्शीद ने कहा, “इन परिस्थितियों में द्विपक्षीय संबंधों को बनाए रखना महत्वपूर्ण है और पाकिस्तान के राजनयिक संबंध घटाने तथा व्यापार रोकने का फैसला अदूरदर्शी है तथा इससे भारत का कोई नुक्सान नहीं होगा।”

उन्होंने कहा , “पाकिस्तान के इस कदम से सिर्फ और सिर्फ उन्हें ही घाटा होगा। हालांकि अगर वह प्रतीकात्मक निर्णय लेना चाहते है तो उनकी इच्छा हैं।”

पाकिस्तान ने दरअसल बुधवार को भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस भेजने तथा द्विपक्षीय राजनयिक संबंध घटाने तथा व्यापार रोकने का फैसला किया है। 

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत के निर्णय लिया था जिसके बाद से पाकिस्तान पूरी तरह से विचलित दिखाई दे रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News