पाकिस्तान: ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन हक्कानी नेटवर्क के कमांडर एहसान की मौत

 पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन हक्कानी नेटवर्क का कमांडर एहसान ऊर्फ खवारी तथा उसके दो अन्य सहयोगी मारे गये हैं;

Update: 2018-01-24 15:49 GMT

काबुल।  पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन हक्कानी नेटवर्क का कमांडर एहसान ऊर्फ खवारी तथा उसके दो अन्य सहयोगी मारे गये हैं।

पाकिस्तानी अखबार डॉन में आज प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी विमानों ने स्पीन थाल दापा मामोजई इलाके में अफगान शरणार्थियों के एक घर को निशाना बनाकर हमले किये।

थाल के पुलिस अधिकारी अमीर जमां ने ड्रोन हमले में नासिर महमूद ऊर्फ खवारी के मारे जाने की पुष्टि की है।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किये गये हैं।

गौरतलब है कि इस वर्ष 17 जनवरी को पहली बार पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा के पास खुर्रम एजेंसी के बादशाह कोट इलाके में ड्रोन हमले किये गये थे जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।


Full View

Tags:    

Similar News