अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले की पाकिस्तान ने निंदा की
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए आतंकवादी हमले की सोमवार को निंदा की। इस हमले में सिखों और हिंदुओं समेत 19 लोग मारे गए थे;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-03 01:35 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए आतंकवादी हमले की सोमवार को निंदा की। इस हमले में सिखों और हिंदुओं समेत 19 लोग मारे गए थे। अफगान सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट में 20 लोग घायल हुए हैं। विस्फोट उस परिसर के बाहर हुआ, जहां राष्ट्रपति अशरफ गनी रविवार को एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। वह सुरक्षित हैं।
सिख समुदाय के लोग गनी से मुलाकात करने वाले थे।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम बहुमूल्य मानव जीवन के क्षति से दुखी हैं। जिन्होंने अपनी जिंदगियां खोई हैं, हम उनके परिजनों और दोस्तों के साथ गहरी सहानुभूति और हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हम इसके साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।"