सुखोई-30 को मार गिराने का पाकिस्तानी दावा बेबुनिया : वायु सेना

वायु सेना ने 27 फरवरी को भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई- 30 को मार गिराने के पाकिस्तान के दावे को बेबुनियाद करार दिया है;

Update: 2019-03-06 01:44 GMT

नई दिल्ली। वायु सेना ने 27 फरवरी को भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई- 30 को मार गिराने के पाकिस्तान के दावे को बेबुनियाद करार दिया है और कहा है कि वह भारतीय सीमा में प्रवेश के दौरान मार गिराये गए अपने लड़ाकू विमान एफ-16 के नुकसान को छुपाने के लिए एेसी बयानबाजी कर रहा है। 

वायु सेना ने मंगलवार को कहा, “27 फरवरी 2019 की सुबह हमारी हवाई रक्षा प्रणाली पूरी तरह से सतर्क थी। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों को देखा गया था और प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए अतिरिक्त विमानों को उतारा गया था। पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों ने हमारे सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी। इस दौरान भारतीय वायु सेना के मिराज-2000, सुखोई -30 और मिग-21 लड़ाकू विमानों ने जवाबी कार्रवाई की।” 

वायु सेना ने बताया कि भारतीय लड़ाकू विमानों की जवाबी कार्रवाई के कारण पाकिस्तानी वायु सेना के विमान जल्द ही वापस लौटने पर मजबूर हो गये। इस बात का प्रमाण यह है कि भारतीय सैन्य ठिकानों पर उनका एक भी सटीक निशाना नहीं लग पाया। वायु सेना ने कहा, “पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा एफ -16 लड़ाकू विमान का उपयोग गया और कई मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली उन्नत मिसाइलों (एएमआरएएएम) को दागा गया, जिसको सुखोई-30 विमान द्वारा त्वरित और सटीक सामरिक कार्रवाई करके विफल कर दिया गया। 

वायु सेना ने दावा किया कि मार गिराये गए मिसालों के पुर्जे जम्मू-कश्मीर में राजौरी के पूर्वी क्षेत्र में गिरे, जिसके कारण एक व्यक्ति घायल हो गया। 

Full View

Tags:    

Similar News