पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा होना चाहिए : दिग्विजय

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) भी भारत का हिस्सा होना चाहिए;

Update: 2019-08-14 01:17 GMT

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) भी भारत का हिस्सा होना चाहिए। 

श्री सिंह ने यहां पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की। उनसे पीओके को लेकर सवाल किया गया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने इस पर कहा कि उनका मानना है कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा होना चाहिए। 

इसके पहले श्री सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर मामले में अनुच्छेद 370 हटाने की प्रक्रिया का वह विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर रहता कि इस मामले में वहां की जनता की भी राय ली जाती। 

श्री सिंह ने कहा कि वे चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर में अमन और शांति बनी रहे। लेकिन वहां से अलग अलग प्रकार की खबरें भी आ रही हैं। 

हालाकि इसके पहले उन्होंने पुलवामा और बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर पहले की तरह ही सवाल उठाए। इसी से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे हमेशा सच बोलते हैं और जो सच्चायी का साथ देते हैं, उन्हें विपरीत स्थितियों का सामना करने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News