युवाओं ने पिलर्स पर की पेंटिंग 

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम के तहत पुराने बस अड्डे फ्लाईओवर के पिलर्स और दीवारों पर संस्कार एजूकेशन ग्रुप के विद्यार्थियों के साथ युवाओं ने पेंटिंग की;

Update: 2017-09-16 14:09 GMT

गाजियाबाद।  शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम के तहत पुराने बस अड्डे फ्लाईओवर के पिलर्स और दीवारों पर संस्कार एजूकेशन ग्रुप के विद्यार्थियों के साथ युवाओं ने पेंटिंग की।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने भी मौके पर पहुंच कर पेंटिंग कर युवाओं का मनोबल बढ़ाया। अब तक शहर के करीब एक दर्जन फ्लाईओवर और चारदीवारी की धुलाई कर पेंटिंग की जा चुकी है। नौकरीपेशा और छात्रों का यह समूह हर सप्ताह यह कार्य करता है। मगर कई बार इस समूह की मेहनत पर पानी फेरा जा चुका है।

कविनगर आरओबी की भांति लालकुआं फ्लाइओवर की दीवारें भी विभिन्न सेंटरों के पोस्टरों से पाट दी गई हैं। इन दीवारों को समूह ने मई में दो हफ्ते की मेहनत के बाद संवारा था। यूथ नेटवर्क के कोआर्डिनेटर मयंक चौधरी ने बताया कि अगले सप्ताहांत पर एक बार फिर इन पोस्टरों को हटाकर दीवारों को पेंट किया जाएगा। इस समूह से जुड़े शौर्य चौधरी और अंकित का कहना है कि फेसबुक पर वे लगातार लोगों के इस कृत्य को शेयर करते हैं। मगर वह चाहते हैं कि शहर को गंदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Tags:    

Similar News