सावन के पहले सोमवार को शिवालय सजे, कांवड़ियों के लिए होने लगी तैयारियां
राजधानी के शिवालय में आज सावन के पहले सोमवार को जहां बम बम भोले गूंज रहा था तो वहीं कांवड़ियों के लिए भी शहर की व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जाने लगा है;
नई दिल्ली। राजधानी के शिवालय में आज सावन के पहले सोमवार को जहां बम बम भोले गूंज रहा था तो वहीं कांवड़ियों के लिए भी शहर की व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जाने लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने करीबन 142 स्थानों पर प्रबंध किए हैं और साउंड प्रूफ जेनरेटर लगाए जा रहे हैं। पुलिस के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं और यातायात पुलिस ने भी गाजियाबाद की ओर से आने वाली सभी सड़कों पर कांवड़ियों के आगमने के लिए अपनी कार्ययोजना तैयार कर ली है।
कांवड़ियों को सरकारी सहायता से जहां जेनरेटर का प्रबंध किया गया है तो वहीं मोबाईल शौचालय भी लगाए जा रहे हैं। राजधानी में सरकारी के साथ साथ कई स्वंयसेवी व धार्मिक संस्थाएं भी कांवड़ियों के लिए कैम्प का आयोजन करती हैं। सोमवार को सावन के पहले सोमवार के अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने लाल किले के समीप प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की और कहा कि मैं भगवान शिव से प्रार्थना करता हूँ कि आने वाला समय दिल्ली एवं देश के लिए खुशहाली से परिपूर्ण हो। मनोज तिवारी ने आज गौरीशंकर मंदिर के अतिरिक्त बवाना स्थित रामकुटीर, सोनिया विहार स्थित प्राचीन शिव मंदिर और सनातन धर्म मंदिर विजय विहार में भी पूजा अर्चना की और श्रद्धालुओं को श्रवण मास की शुभकामनायें दी।