'पद्मावती' विवाद: नाहरगढ़ किले की दीवार से लटका मिला शव

फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार सुबह 40 वर्षीय एक शख्स का शव नाहरगढ़ किले की दीवार से लटका मिला।;

Update: 2017-11-24 14:12 GMT

जयपुर। फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार सुबह 40 वर्षीय एक शख्स का शव नाहरगढ़ किले की दीवार से लटका मिला। शव के पास पत्थर पर 'पद्मावती का विरोध' नाम से संदेश भी लिखा गया है। 

शव के बगल में किले की दीवार के पत्थर पर लिखे संदेश में कहा गया, "हम पुतले नहीं जलाते हम लटका देते हैं।" जयपुर (उत्तर) के डीसीपी सत्येंद्र सिंह ने  बताया, "मामले की जांच चल रही है, ऐसे में इस बारे में फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी। "

#Rajasthan: Body found hanging at Nahargarh Fort in #Jaipur, threat note on rocks also seen #Padmavati pic.twitter.com/sSx9ONhF7D

— ANI (@ANI) November 24, 2017


 

जब से संजय लीला भंसाली की फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, तभी से यह फिल्म विवादों में है। करणी सेना (राजपूत समुदाय) के कार्यकर्ता अन्य संगठनों के साथ मिलकर ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं। 

करणी सेना के एक कार्यकर्ता ने कहा, "ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करके वे रानी पद्मावती की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।" फिल्म पहले एक दिसंबर को रिलीज होने थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। 

Tags:    

Similar News