पाब्लो श्राइबर को प्रतिभावान है:जेरार्ड बटलर

स्कॉटिश अभिनेता जेरार्ड बटलर ने फिल्म 'डेन ऑफ थीव्स' के अपने सह-कलाकार पाब्लो श्राइबर की तारीफ करते हुए उन्हें प्रतिभावान बताया है।;

Update: 2018-02-04 13:29 GMT

लॉस एंजेलिस | स्कॉटिश अभिनेता जेरार्ड बटलर ने फिल्म 'डेन ऑफ थीव्स' के अपने सह-कलाकार पाब्लो श्राइबर की तारीफ करते हुए उन्हें प्रतिभावान बताया है। भारत में पीवीआर पिक्चर्स इस पिल्म को लेकर आया। फिल्म की कहानी दो प्रतिद्वंदी समूहों 'द आउटलॉज' (श्राइबर के किरदार रे मेरीमैन की टीम) और 'द रेग्युलेटर्स' (बटलर की टीम) के इर्द-गिर्द घूमती है। 

बटलर ने अपने बयान में कहा, "अगर मुझे दो शब्दों में पाब्लो के किरदार (मेरीमैन) के बारे में बताना है तो मैं कहूंगा कि वह बुद्धिमान और निर्दयी व जंगली है। उसका काफी जंगलीपन उसके अंदर छिपा हुआ है और मैं बाहर से उसकी चुप्पी को पसंद करता हूं और पाब्लो यही हैं। वह काम के प्रति काफी समर्पण भाव लाते हैं। आपको देखना है कि वह कितनी कड़ी मेहनत करते हैं।" 

उन्होने कहा, "जब आप छह फीट चार इंच के हैं, तो आपके लिए बड़ा दिखना मुश्किल होता है। मैं छह फीट दो इंच का हूं और मेरे लिए बड़ा दिखना मुश्किल है, लेकिन मैं जानता हूं कि यह उनके लिए भी मुश्किल है।

प्रशिक्षण में वह एक मॉन्स्टर जैसे हैं। उन्होने कड़ी मेहनत की है और काफी पेशेवर दिखे हैं। वह एक काफी प्रतिभावान अभिनेता हैं और काम में 1000 फीसदी लाते हैं, जिसकी हमें इस किरदार के लिए जरूरत थी।"

लॉस एंजेलिस की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'डेन ऑफ थीव्स' को क्रिश्चियन ग्यूडगास्ट ने निर्देशित किया है। 

Tags:    

Similar News