गुजरात में सवा दो करोड़ की कार के मालिक ने भरा 27 लाख 68 हजार का दंड

देश में किसी कार मालिक से सर्वाधिक दंड वसूली वाले प्रकरणों के तहत यहां पुलिस और सड़क परिवहन विभाग ने जर्मनी निर्मित पोर्शे 911 लग्जरी कार के दस्तावेज आदि नहीं;

Update: 2020-01-08 18:43 GMT

अहमदाबाद।  देश में किसी कार मालिक से सर्वाधिक दंड वसूली वाले प्रकरणों के तहत यहां पुलिस और सड़क परिवहन विभाग ने जर्मनी निर्मित पोर्शे 911 लग्जरी कार के दस्तावेज आदि नहीं होने के कारण 27 लाख 68 हजार रूपये का दंड वसूला है।

पुलिस ने आज बताया कि कार से चार लाख का जुर्माना, 16 लाख का बकाया कर और 7 लाख 68 हजार रूपये ब्याज की रकम वसूल की गयी है।
भारतीय रूपये में लगभग सवा दो करोड़ कीमत वाली इस कार मालिक रणजीति देसाई ने यह रकम भर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News