पेय पदार्थ ‘लांदा’ के सेवन से दर्जन भर से अधिक ग्रामीण बीमार

छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के ग्राम कवाली में पेय पदार्थ (लांदा) के सेवन से आज एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण बीमार हो गए।;

Update: 2020-01-17 18:43 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के ग्राम कवाली में पेय पदार्थ (लांदा) के सेवन से आज एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण बीमार हो गए। बीमार होने वालों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल है, जिनके इलाज के लिए मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गयी है।

गांव के किसी आयोजन के दौरान महिला पुरुष सामूहिक रूप से लांदा का सेवन कर रहे थे, जिसकी वजह लोगों की तबियत बिगड़ गयी, गांव पहुंचते ही मेडिकल टीम को अचानक से इतने सारे ग्रामीणों को बेहोश देख आनन-फानन में जमीन पर लिटाकर ही इलाज शुरू करना पड़ा। मौके पर ही मेडिकल की टीम ने ग्रामीणों को लिटाकर उन्हें ड्रिप लगाया, कई लोगों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।

स्वास्थ्य अधिकारी आर के चतुर्वेदी मौके पर पहुंच गये हैं। उनका कहना है की ग्रामीणों के बीमार होने का कारण लांदा का सेवन है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

 Full View

Tags:    

Similar News