गुजरात में निजी बैंक से 70 लाख से अधिक की लूट
गुजरात के आणंद शहर में आज अज्ञात लुटेरों ने निजी क्षेत्र के बंधन बैंक से 70 लाख रूपये से अधिक की नकदी लूट ली और फरार हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-23 16:02 GMT
आणंद। गुजरात के आणंद शहर में आज अज्ञात लुटेरों ने निजी क्षेत्र के बंधन बैंक से 70 लाख रूपये से अधिक की नकदी लूट ली और फरार हो गये।
शहर पुलिस थाने के अधिकारी आर आर बोबड़े ने यूएनआई को बताया कि तीन अज्ञात लुटेरे चाकू और बंदूक के साथ 100 फुट रिंग रोड स्थित बैंक में घुस गये। यह बैंक रविवार को भी चालू रहता है। उन्होंने वहां काम कर रहे कर्मियों को धमका कर काबू में कर लिया और नकदी बॉक्स में पड़ी 70 से 75 लाख रूपये की नकदी लेकर फरार हो गये। वे अपने साथ सीसीटीवी फुटेज का रिकार्ड भी ले कर चले गये।
बोबड़े ने बताया कि लुटेरों ने लॉकर में पड़े रूपये नहीं लिये वरना यह रकम काफी बड़ी हो सकती थी। उनकी धरपकड़ के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।