रागिनी गायिका हत्याकांड में चौकी प्रभारी निलंबित, फुटेज से होगा खुलासा

ग्रेटर नोएडा में दो दिन पहले हुए रागिनी हत्याकांड में लापरवाही बरतने के आरोपी चौकी प्रभारी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है;

Update: 2019-10-04 00:36 GMT

गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा में दो दिन पहले हुए रागिनी हत्याकांड में लापरवाही बरतने के आरोपी चौकी प्रभारी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। निलंबित किया गया चौकी प्रभारी राजीव कौशिक बुलंदशहर जिले की नई मंडी चौकी पर तैनात था। उधर, इस सनसनीखेज हत्याकांड में हाथ आए सीसीटीवी फुटेज के बलबूते ग्रेटर नोएडा पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में दिन-रात छापे मार रही है। एसएसपी बुलंदशहर ने चौकी प्रभारी नई मंडी को इसलिए निलंबित किया है, क्योंकि गायिका सुषमा नेकपुर पर 19 अगस्त को हुए हमले में उसे गंभीरता से जांच करने को कहा गया था, मगर उसने लापरवाही बरती। इससे नाराज एसएसपी ने नई मंडी इलाके के सब-इंस्पेक्टर (चौकी प्रभारी) राजीव कौशिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर को ही (हत्या से चंद दिन पहले) सुषमा कुछ लोगों के साथ बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह से मिली थीं। उन्होंने एसएसपी को बताया था कि उनकी हत्या करवाई जा सकती है।

उधर सूत्र बताते हैं कि ग्रेटर नोएडा पुलिस के हाथ लगा सीसीटीवी फुटेज बहुत काम आ रहा है। हत्यारों के बारे में इससे कई खास और काम के सुराग मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा हमलावारों का वाहन भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है।

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इस सिलसिले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है। कई कड़ियां जुड़ती भी जा रही हैं। पुलिस चाहती है कि वह किसी तरह हत्यारों के करीब पहुंच जाए, इसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा करे।

सूत्र बताते हैं कि पुलिस को हत्या की प्रमुख वजह पता चल चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News