विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य: कमलनाथ
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी विधायकों से हर हाल में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए कार्य करने के
भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी विधायकों से हर हाल में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए कार्य करने के लिए कहा है।
कमलनाथ ने कल रात यहां एक होटल में पार्टी विधायक दल की बैठक को संबोधित किया। कमलनाथ ने कहा कि विधायक अपने अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाने के लिए भी कार्य करें और निष्क्रिय पड़ी इकाइयों को सक्रिय बनाने के लिए भी आवश्यक सुझाव दें। इस मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह भी मौजूद थे।
कमलनाथ ने राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार पर किसानों, नौजवानों और आम जनता के हित में कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस स्थिति में ये सरकारें किस काम की हैं।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष औरज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव रखा, जो सर्वसम्मति से पारित किया गया।
कमलनाथ ने कहा कि हमारा मुकाबला साजिश, षडयंत्र और धन-बल से है, इसलिए हमें अपने नीचे की जमीन को मजबूत बनाना है, ताकि कोई भी प्रपंच जनता को गुमराह नहीं कर सके और हमारी जीत को प्रभावित नहीं कर सके। कमलनाथ ने कहा कि हमें पड़ोस की सीटों पर भी ध्यान देना होगा और अपने स्तर पर जो भी संभव हो, सहयोग देना होगा। हमारा लक्ष्य सबके साथ मिलकर 2018 में भाजपा के अन्यायी राज से प्रदेश को मुक्त कराना है।
राज्य में वर्ष 2003 से कांग्रेस सत्ता से बाहर है। कमलनाथ को हाल ही में साढ़े चार वर्ष से प्रदेश अध्यक्ष पद संभाल रहे अरूण यादव के स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।