भाजपा -कांग्रेस को टक्कर देना हमारा लक्ष्य नहीं है : आप

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डा. संदीप पाठक ने कहा है कि भाजपा -कांग्रेस को टक्कर देना हमारा लक्ष्य नहीं है;

Update: 2023-02-24 18:08 GMT

अजमेर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डा. संदीप पाठक ने कहा है कि भाजपा -कांग्रेस को टक्कर देना हमारा लक्ष्य नहीं है ।

राजस्थान की जनता ने दोनों को पर्याप्त मौका दिया उन्होंने देश-प्रदेश की जो हालत की है उससे जनता परेशान है और हम राजस्थान में विकल्प देने आये है।

डा. पाठक आज अजमेर सर्किट हाऊस मेें पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि देश को बनाना है तो सभी को साथ लेना होगा। हमारा संगठन बनाने पर जोर है और अगले तीन माह में राजस्थान में गांव गांव संगठन खडा हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस महायज्ञ में सबको आहूती देनी होगी। दिल्ली-पंजाब माडल का हवाला देते उन्होंने कहा कि हमें करना आता है सब मिलकर करेंगे जनता भी तैयार है। जनता ने दोनों संगठनों को पर्याप्त मौका दिया अब वह केजरीवाल को मौका देगी।

डा. पाठक ने जानकारी दी कि "आप " संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 13 मार्च को जयपुर आ रहे है वे यहां तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव के लिये जोश भरेंगे। वे जनता से जुडे मुद्दों पर जनता के बीच अपनी राय रखेंगे।

राजस्थान सरकार के बजट में बिजली व अन्य मुद्दों पर राहत के सवाल पर डा. पाठक ने कहा कि केजरीवाल की कापी करना अच्छी बात है। हमारा संगठन जनता को ज्यादा से ज्यादा राहत का पक्षधर है और यह देश के लिये महत्वपूर्ण भी है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में किसी बडे चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि चेहरा आम आदमी के बीच से ही निकलेगा। संगठन चुनाव की तैय्यारी 2 से 3 माह में पूरी कर लेगा। उसके बाद कांग्रेस-भाजपा की नींद हराम हो जायेगी ।

ज्ञपत्रकार वार्ता में राजस्थान चुनाव प्रभारी एवं दिल्ली में द्वारका विधायक विनय मिश्रा भी मौजूद थे लेकिन वे मौन रहे।

उल्लेखनीय है कि डा.पाठक एवं मिश्रा आज स्थानीय श्रीराम धर्मशाला में ' कार्यकर्ता संवाद यात्रा 'के तहत अजमेर के कार्यकर्ताओं के संवाद करने आये है। सर्किट हाऊस में भी भीलवाडा से आये कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं से मुलाकात की।

Full View

Tags:    

Similar News