जनता की सेवा न्याय के माध्यम से सुनिश्चित करना हमारी प्रतिबद्धता : संतोष शर्मा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष जिला न्यायधीश संतोष शर्मा द्वारा नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ रायपुर में किया गया उद्घाटन के दौरान जिला एवम सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा ने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता जनता की सेवा न्याय के माध्यम से सुनिश्चित करना है;

Update: 2022-05-16 09:46 GMT

रायपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष जिला न्यायधीश संतोष शर्मा द्वारा नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ रायपुर में किया गया उद्घाटन के दौरान जिला एवम सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा ने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता जनता की सेवा न्याय के माध्यम से सुनिश्चित करना है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में प्रकरण निराकृत हूं उन्होंने बताया कि इस बार विशेष रुप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विभाग की महिलाओं द्वारा दिव्यांग जनों तथा बालिका गृह की किशोरियों द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई उक्त प्रदर्शनी का उद्देश्य जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना था कि महिलाओं को आर्थिक रूप से भी सशक्त करने का हमारा कर्तव्य है उक्त प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा द्वारा रिबन काटकर किया गया उनके द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर एवं महिला बाल विकास विभाग की सराहना की गइ।

 कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सिंह ठाकुर एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सोमनाथ राजपूत उपस्थित रहे 7 किशोरियों द्वारा निर्मित कलाकृतियों का कराई जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा द्वारा किया गया 7 साथ ही अन्य न्यायाधीशों अधिवक्ताओं तथा पक्षकारों ने भी कलाकृतियों को खरीद कर किशोरियों का उत्साहवर्धन किया 7 नेशनल लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा एवं जिला कलेक्टर सौरव कुमार के संयुक्त प्रयास से पक्षकारों तथा अधिवक्ताओं के लिए कलेक्टर परिसर में निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई तथा आने वाले अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों से भी किसी प्रकार का कोई पार्किंग शुल्क नहीं लिया गया।

7 नेशनल लोक अदालत के अवसर पर पूरे न्यायालय परिसर की साफ सफाई की गई तथा पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई 7 पर्यावरण के प्रति जागरूकता के तहत फलदार वृक्षों का वितरण भी किया गया 7 लोक अदालत के दौरान प्रथम न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय हेमंत शराफ की खंडपीठ ने मासूम बच्ची को उसके माता पिता की गोद में देकर राजीनामा कराया 7 कुटुंब न्यायालय है हेमंत शराफ की कोर्ट में पति-पत्नी के मध्य भरण पोषण का मामला चल रहा था आ वेदिका अपनी छोटी सी पुत्री के साथ मायके चली गई थी पति-पत्नी के मध्य छोटी मोटी बातों को लेकर विवाद था न्यायधीश हेमंत शराफ ने आ वेदिका को समझा कर उन्हें हंसी खुशी घर रवाना किया 7 इसी प्रकार प्रथम मजिस्ट्रेट पल्लव रघुवंशी के न्यायालय में चल रहे चेक बाउंस के प्रकरण में भी राजीनामा हुआ 7 न्यायधीश ओम प्रकाश साहू की अदालत में चल रहे 5 साल पुराने मोबाइल चोरी के प्रकरण का भी राजीनामा हुआ 7 नेशनल लोक अदालत में लोगों को घर पहुंच न्याय भी मेला एक मामले में 83 साल के बुजुर्ग को मोबाइल बैंक के माध्यम से घर पहुंच कर प्रकरण का निपटारा किया गया एक मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी प्रकरण में राजीनामा हुआ।

इसी प्रकार एक मामले में जेल में बंद बंदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले का निपटारा हुआ 7 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण मिश्रा ने बताया की नेशनल लोक अदालत के दौरान लगभग 50000 मामलों का निराकरण हुआ जो कि एक नया कीर्तिमान है 7 संपूर्ण जिले में राजीनामा के माध्यम से बंटवारा नामांतरण धारा 145 के मामले एवं अन्य राजस्व के 88849 से भी अधिक मामले निराकृत हुए।

Full View

Tags:    

Similar News