भारत में 2 मार्च को रिलीज होगी ऑस्कर नामांकित फिल्म 'लेडी बर्ड'
ऑस्कर नामांकित फिल्म 'लेडी बर्ड' भारत में 2 मार्च को रिलीज होगी;
नई दिल्ली। ऑस्कर नामांकित फिल्म 'लेडी बर्ड' भारत में 2 मार्च को रिलीज होगी। यह मां और बेटी की कहानी है।
बयान के मुताबिक, ग्रेटा गेरविग द्वारा निर्देशित फिल्म भारत में यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया द्वारा जारी होगी।
फिल्म में साइओर्स रोनेन लेडी बर्ड की भूमिका में हैं।
गेरविग ने 'लेडी बर्ड' की भूमिका निभाने के लिए रोनेन को चुने जाने के बारे में कहा, "मैं वर्ष 2015 में टोरंटो फिल्म महोत्सव में साइओर्स रोनेन से मिली, जब वह ब्रुकलिन के लिए वहां थी। मैं अपने होटल के कमरे में बैठी थी थीं और पूरी स्क्रिप्ट जोर से पढ़ी।"
उन्होंने कहा, "लेकिन उनकी प्रतिक्रिया जानकर यकीन हो गया कि वही लेडी बर्ड थीं। जो मैंने कल्पना की थी उससे बहुत अलग और कहीं ज्यादा बेहतर थीं।"
फिल्म में लौरी मेटकाफ, ट्रेसी लेट्स, लुकस हेजस, टिमोथी चालामेत और लोइस स्मिथ जैसे कलाकार हैं।