ऑस्कर विजेता अभिनेत्री पैल्ट्रो एक्टिंग को जल्द ही कह सकती हैं अलविदा
ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ग्वेनेथ पैल्ट्रो का कहना है कि वह एक्टिंग करियर को जल्द ही अलविदा कह सकती हैं.......;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-15 12:57 GMT
लॉस एंजेलिस। ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ग्वेनेथ पैल्ट्रो का कहना है कि वह एक्टिंग करियर को जल्द ही अलविदा कह सकती हैं। पैल्ट्रो अपनी लाइफस्टाइल कंपनी 'गूप' पर फोकस करने के लिए ऐसा कर सकती हैं।
वेबसाइट डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके ने पैल्ट्रो के हवाले से बताया, "मैं अभी अपने अभिनय करियर को लेकर कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कह सकती। मैं बहुत व्यस्थ हूं लेकिन मुझे अपना कारोबार को संभालना अच्छा लगता है।"