ऑस्कर 2018: सैम रॉकवेल ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के रुप में अपना पहला ऑस्कर जीता

90वें एकेडमी अवॉर्ड्स कार्यक्रम में अमेरिकी अभिनेता सैम रॉकवेल को फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला है;

Update: 2018-03-05 12:32 GMT

लॉस एंजेलिस। 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स कार्यक्रम में अमेरिकी अभिनेता सैम रॉकवेल को फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला है। यह उनका पहला ऑस्कर है।

And the Oscar goes to... pic.twitter.com/upAH7XCKya

— The Academy (@TheAcademy) March 5, 2018


 

Sam Rockwell dedicates #Oscars win to his 'old buddy' Philip Hoffman

Read @ANI Story | https://t.co/ZZydvRjFFU pic.twitter.com/d1hODDopqM

— ANI Digital (@ani_digital) March 5, 2018


 

उन्होंने विलेम डाफो (द फ्लोरिडा प्रोजेक्ट) वुडी हैरलसन (थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी), रिचर्ड जेनकिंस (द शेप ऑफ वाटर') और क्रिस्टोफर प्लमर (ऑल द मनी इन द वर्ल्ड) को पछाड़कर यह पुरस्कार अपने नाम किया। 

सैम ने अभिनेत्री वियोला डेविस के हाथों पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा, "मैं एकेडमी और नामांकित साथियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं..आप सबने मुझे प्रेरित किया। फिल्मों के प्रति मेरे माता-पिता का प्यार फिल्मों को लेकर मेरा प्यार बन गया।"

सैम ने अपने सह-कलाकारों और यूनिट के सदस्यों का भी आभार जताया। 
 

Tags:    

Similar News