ओरिफ्लेम की विस्तार योजना

डायरेक्ट-सेलिंग स्वीडिश ब्यूटी कंपनी ओरिफ्लेम ने डिजिटल माध्यम से अपने कारोबार को बढ़ाने पर जोर देते हुये दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा अत्याधुनिक सेवा केन्द्र शुरू करने की घोषणा की;

Update: 2019-06-04 17:11 GMT

नयी दिल्ली । डायरेक्ट-सेलिंग स्वीडिश ब्यूटी कंपनी ओरिफ्लेम ने डिजिटल माध्यम से अपने कारोबार को बढ़ाने पर जोर देते हुये दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा अत्याधुनिक सेवा केन्द्र शुरू करने की घोषणा की है। 

कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि रायपुर, लुधियाना और एजोल में पहले से ही सेवा केन्द्र हैं लेकिन दिल्ली एनसीआर का सेवा केन्द्र कई मायनों में अलग है। यह केन्द्र कंपनी के दक्षिण एशिया और भारत के मुख्यालय में स्थित है। 

ओरिफ्लेम के उपाध्यक्ष एवं कंपनी के दक्षिण एशिया के प्रमुख फेडरिक विडेल ने कहा कि कंपनी से जुड़े सलाहकारों को डिजिटल प्रशिक्षित करने पर जोर दिया जा रहा है और इसके लिए इस अत्याधुनिक सेवा केन्द्र में व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि यह सेवा केंद्र विभिन्न डिजिटल टचप्वाइंट के माध्यम से एक अनोखा अनुभव प्रदान करेगा। ग्राहक वीडियो वॉल के जरिए उत्पादों और ब्रांड के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। ओरिफ्लेम डिजिटल नवाचारों और ग्राहक अनुभव को बढ़ाने में सबसे आगे रहा है। 
उन्होंने कहा कि दुनिया के 60 देशों में कारोबार कर रही है इस कंपनी का 50 वर्षों का इतिहास है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News