बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क 3 में विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया;
ग्रेटर नोएडा। दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क 3 में विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य अभिभावकों व विद्यार्थियों को विद्यालय की शिक्षा नीतियों से अवगत कराना रहा।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ विद्यालय की निदेशिका कंचन कुमारी के वर्चुअल स्वागत भाषण से हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या हीमा शर्मा ने एक अनुकूल वातावरण में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सर्वाेत्तम अवसर और सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपनी नवीन ,व्यापक नीतियों को अभिभावकों के साथ साझा किया।
उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों के साथ छात्रों व अभिभावकों की अपेक्षाओं पर भी प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य ने पहली व दूसरी कक्षा के ओलंपियाड विजेता छात्रों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य व गीत आदि के अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा 1 व 2 की नन्हीं छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।