मालीडीह में क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन

ग्राम मालीडीह में युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया;

Update: 2017-12-30 15:59 GMT


महासमुंद । ग्राम मालीडीह में युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ अध्यक्ष युवा कांग्रेस निखिलकांत साहू ने फीटा काट कर किया।

इस अवसर पर श्री साहू ने  युवाओं को आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवा ही बदलाव की नींव है। युवाओं को समाज हित के लिए सामाजिाक बुराई और भेदभाव की भावना को नष्ट करने के लिए सपर्पित भावना से कार्य करने की बात  कही।

इस अवसर पर मोहनलाल चंद्राकर, वैभव मिश्रा, भागीरथी धु्रव, शत्रुहन चंद्राकर, भूषण पटेल, मुकेश पटेल आदि उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News