25 दिसंबर से सात दिवसीय कपिलवस्तु महोत्सव का आयोजन
विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले भगवान गौतम बुद्ध की उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के कपिलवस्तु में स्थित जन्म स्थली पर आगामी 25 दिसंबर से सात दिवसीय कपिलवस्तु महोत्सव का आयोजन किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-23 11:57 GMT
सिद्धार्थनगर। विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले भगवान गौतम बुद्ध की उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के कपिलवस्तु में स्थित जन्म स्थली पर आगामी 25 दिसंबर से सात दिवसीय कपिलवस्तु महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 25 दिसम्बर को प्रातः काल स्तूप पूजन से होगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरा, सर्वधर्म सद्भाव सम्मेलन और गौतम बुद्ध से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि महोत्सव के दौरान बौद्ध संगोष्ठी और खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश के बौद्ध भिक्षुओं को भी आमंत्रित किया गया है।