पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण की बैठक आयोजित
खनिज विभाग के अंतर्गत जिला पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण की कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-08-02 16:58 GMT
बेमेतरा। खनिज विभाग के अंतर्गत जिला पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण की कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्राम गुनरबोड़ में ईंट के संचालन की अनुमति परीक्षण पष्चात गुण-दोष के आधार पर दी गई।
ईंट निर्माता को खनिज विभाग ने प्रति वर्ष 2774 घनमीटर मिट्टी उत्खनन के साथ प्रतिवर्ष 27 लाख 74 हजार ईंटा निर्माण कराये जाने की अनुमति प्रदान की है। ईंट संचालक को धूल, कण से होने वाले प्रदूषण के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए खदान के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में घने वृक्ष बरगद, पीपल, जामुन, आम, नीबूं आंवला का वृक्ष का प्लांटेशन करने कहा गया है। खनिज अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी साहू ने बताया कि वर्तमान में जिले में 24 ईंट भ_ा संचालित है। इनमें नवागढ विकासखंड में दो एवं बेरला विकासखंड में सर्वाधिक संचालित है।