भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, में दिवाली समारोह का आयोजन 

  मसूरी  स्थित भगवती इंस्टिट्यूट के प्रांगण में शनिवार को गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संस्थान की परम्परा के अनुसार दिवाली समारोह का आयोजन किया गया;

Update: 2017-10-16 15:21 GMT

गाजियाबाद।  मसूरी  स्थित भगवती इंस्टिट्यूट के प्रांगण में शनिवार को गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संस्थान की परम्परा के अनुसार दिवाली समारोह का आयोजन किया गया साथ ही साथ नवप्रेवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु सीनियर छात्रों द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन भी किया गया।

दिवाली समारोह मे छात्र-छात्राओं ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली रंगोलिया बनाईं एवं सभी ने एक साथ प्रण लिया की इस वर्ष प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएगें जिसमे पटाखों व चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे। साथ ही फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने गायन, नृत्य, नाटक सहित अनेकों रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, छात्र-छात्राओं में फ्रेशर पार्टी का जोश देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम की शुरुआत सस्थान के उपाध्यक्ष मोहन सिंघल व संस्थान के महासचिव राकेश सिंघल के  द्वारा ज्ञान की देवी मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके दी गई।

फ्रेशर पार्टी में अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें गौरव सिंह बीटैक सी.एस. प्रथम वर्ष को मिस्टर फ्रेशर व अंशु सिंह बीसीए प्रथम वर्ष को मिस फ्रेशर चुना गया। संस्थान की निदेशिका डा. मीनू साहनी ने छात्र-छात्राओं के पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृति व सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और बताया की तभी उनका सर्वागीण विकाश संभव है। 

संस्थान के महासचिव राकेश सिंघल ने मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ती योजना को घोषणा की तथा छात्रों को अपने माता-पिता व देश का नाम रोशन करने के लिए अपने अनुभवों से अवगत कराया। मीडिया प्रभारी अमित ने बताया कि इस मौके पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए संस्थान के सचिव हिमांशु सिंघल, सह सचिव आयुष सिंघल की गरीमामयी उपस्थिती रही तथा सभी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
 

Full View

Tags:    

Similar News