अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी का आयोजन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष में भोजपुर ब्लाक में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन सम्पन्न हुआ;
गाजियाबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष मनाये जाने के क्रम में जन-जन तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने के लिये आज भोजपुर ब्लाक गाजियाबाद में जिला सूचना कार्यालय गाजियाबाद द्वारा तीन दिवसीय मेले के समापन अवसर पर लोगो को दीनदयाल जी के जीवन दर्शन एवं उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष में भोजपुर ब्लाक में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विधायक जी मंजू शिवाच ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मेले एवं प्रदर्शनी में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प0 दीनदयाल उपाध्याय ने गरीबों के उत्थान एवं उनके सामाजिक विकास के लिए आजीवन कार्य किया था। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद तथा अन्त्योदय की भावना को समाज के अन्तिम छोर में खड़े व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए इस तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओ के बारे में व्यापक रूप से जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा है कि समाज में महिलाओं का वड़ा योगदान हे महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
इस अवसर पर विकास खण्ड भोजपुर के लेखाकार अविनाश गुप्ता ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जूहा स्कूल गदाना की विद्यार्थियो टीम ने सरस्वती बन्दना, गणेश वन्दना, सत्यमेव जयते, ओ री चिरइया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर गीत एवं सास्कृतिक कार्यक्रम अध्यापिका अर्चना आहूजा के निर्देशन में प्रस्तुत किए। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन शर्मा के निर्देशन पर कु. मीत चौधरी द्वारा नृत्यगान प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर अन्तयोदय मेला एवं प्रदर्शनी में सूचना विभाग, उप्र कौशल विकास मिशन, उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, कृषि, कृषि रक्षा अनुभाग, सहकारिता विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, राजकीय पशु पालन विभाग, पंचायत ग्राम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आदि द्वारा स्टाल लगाए गए जिसमें उपस्थित लोगो द्वारा अच्छी जानकारी लाभार्थियों एवं जनता को दी गयी। इस अवसर पर प्रभारी अपर जिला सूचना अधिकारी गौरव दयाल प्रचार सहायक श्री सौरभ शर्मा, ग्राम प्रधान सहित किसान एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।