विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन 

विश्व मलेरिया दिवस पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के चारों जोन में विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार के मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के विशेषज्ञों की सिफारिशों के आधार पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये;

Update: 2018-04-26 12:43 GMT

नई दिल्ली। विश्व मलेरिया दिवस पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के चारों जोन में विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार के मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के विशेषज्ञों की सिफारिशों के आधार पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। इनमें आरडब्लूए, मार्किट एसोसिएशन, स्कूली बच्चे और शिक्षक भी शामिल हुए।

निगम ने अपने क्षेत्र में आने वाले स्कूलों को परामर्श जारी किया कि वे अपने परिसर को मच्छर से मुक्त बनायेें और प्रार्थना के दौरान इस बीमारी से बचाव के उपायों की जानकारी दें। 

स्कूलों को परामर्श दिया गया है कि बच्चों को जोर देकर कहा जाये कि वे स्कूल में पूरी बाजू के कपड़े पहन कर आएं ताकि मच्छर के काटने से उनका बचाव किया जा सकें। 
 

Tags:    

Similar News