सशिमं कुम्ही में गणित मेला का आयोजन

महान गणितज्ञ निवास रामानुजन के 131 जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर कुम्ही में गणित मेला का आयोजन किया गया;

Update: 2018-12-24 15:41 GMT

राजिम। महान गणितज्ञ निवास रामानुजन के 131 जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर कुम्ही में गणित मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के राज्य सचिव तेजराम विद्रोही, अध्यक्षता पत्रकार अजय देवांगन, विशिष्ट अतिथि ललित कुमार साहू, संजीव चंद्राकर, मनीष दुबे, बालाराम रात्रे, कमलेश यादव ने किया।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के आयोजन किया गया जिसमें शिशु वर्ग गणितीय रंगोली में योगिता प्रथम संगीता द्वितीय पहाड़ा में रागिनी, लक्ष्मी प्रथम टिकेश्वर द्वितीय, मापन में  प्रियंका प्रथम गीत यादव द्वितीय ,गणितीय पहेली में भावना प्रथम उत्तम द्वितीय ,उल्टी गिनती में समीक्षा प्रथम सीमा द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।बाल वर्ग में गणितीय रंगोली में यमुना प्रथम अंजली द्वितीय ,पहाड़ा में कुंजन प्रथम तुलसी द्वितीय ,लिखित परीक्षा में चित्ररेखा प्रथम बादल द्वितीय ,मापन में वेणुगोपाल प्रथम केसरी द्वितीय ,गणितीय पहेली में यश कुमार प्रथम तुषार द्वितीय ,उल्टी गिनती में झरोखा प्रथम दीपिका द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

साला की आचार्या सुश्री बसन्ती यादव ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवनी पर प्रकाश डाला ।मुख्य वक्ता तेजराम विद्रोही ने  गणित को जीवन का अभिन्न  हिस्सा बताते हुए कहा कि गणित हमें सिखाता है कि किसी भी सवाल का अनुशासित व नीतिगत तरीके से ही  समाधान निकाला जा सकता है गणित कोई हौव्वा नहीं है बल्कि सही सूत्रों के माध्यम से किसी भी सवाल का हल निकाला जा सकता है कठिन तब होती है जब हमें सूत्रों का ज्ञान नहीं होता या उन्हें सही तरीके से रख नहीं पाते हैं यह हमारे दैनिक जीवन में पल पल बना रहता है ।

गणित मेला में छात्र-छात्राओं द्वारा गणित से संबंधित रंगोली मुहावरे भोजन स्टाल उल्टी गिनती पहाड़ा आदि प्रतियोगिता का माध्यम से प्रदर्शित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री उमेश चंद्राकर ने किया ,आभार व्यक्त प्रधानाचार्य श्री मेघनाथ साहू ने किया।

Full View

Tags:    

Similar News