विजय नगर में हुआ भव्य कव्वाली का आयोजन
विजय नगर के मिर्जापुर सेक्टर-12 में शुफियों ने कव्वाली गाकर समा बांध दिया जिसमें दीदार शाह की महफ़िल में शुफी मुन्सी अलीशाह के कार्यक्रम में सैकड़ों लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा और कवाली का लुत्फ़ उठाया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-29 13:51 GMT
गाजियाबाद। विजय नगर के मिर्जापुर सेक्टर-12 में शुफियों ने कव्वाली गाकर समा बांध दिया जिसमें दीदार शाह की महफ़िल में शुफी मुन्सी अलीशाह के कार्यक्रम में सैकड़ों लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा और कवाली का लुत्फ़ उठाया।
आपको बता दे कि हर साल शुफी मुन्सी अलीशाह की याद में उनकी मझार पर कव्वाली का आयोजन किया जाता हैं और उनको याद किया जाता है।
दीदार शाह की महफ़िल में शुफी मुन्सी अलीशाह के सालाना उर्स मुबारकबाद के मौके पर चाचा अमरूदीन, मुस्ताक महबूब,हाजी आसिफ,छोटे मिया साबिर, शुफी महबूब हैदरअली, चौ0 आशु, शुफी महताब, नसीन मुस्ताक, बसपा नेता मुस्ताक आदि लोग मौजूद थे।