राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में कौशल विकास शिविर आयोजित

गांव सौनहद स्थित राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा शीतकालीन कौशल विकास शिविर का आयोजन किया गया;

Update: 2017-12-28 15:04 GMT

होडल। गांव सौनहद स्थित राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा शीतकालीन कौशल विकास शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा छात्राओं को शिक्षा  के महत्व और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। आयोजित शिविर में डाक विभाग से हरेन्द्र,एएबीआरसी महेश गौड एवं राष्ट्रीय स्वास्थ विभाग की तरफ  से ऊषा व अनीता मौजूद रहीं। विद्यालय प्रधानाचार्य सतवीर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा शिक्षक प्रेमवीर नेहरा ने संचालन किया।

इस अवसर पर डाक विभाग के अधिकारी ने छात्राओं को डाक सम्बंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराई। वहीं स्वास्थ विभाग द्वारा भी छात्राओं को स्वास्थ सम्ब्ंाधित विभिन्न जानकारी दीं। उन्होंने छात्रों को सर्दी के मौसम में बचाव के उपाय और सावधानी बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम मेें ड्रैस के साथ साथ छात्राओं को गर्म कपड़ों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।

थोडी सी लापरवाही के कारण कोई भी बीमारी शरीर में बीमारी पैदा कर सकती है। कार्यक्रम में छात्राओं को किशोर आवस्था में होने वाले परिवर्तनों के बारें में भी जानकारी दीं। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा चित्रकला व पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिथलेश कुमारी सहित सैकड़ों छात्राएं मौजूद थीं। 

Full View

Tags:    

Similar News