एमिटी विवि ग्रेनो कैंपस में शिक्षक विकास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नॉएडा कैंपस में शिक्षक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया;

Update: 2018-12-20 14:46 GMT

ग्रेटर नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नॉएडा कैंपस में शिक्षक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था, रिसर्च मेथोडोलॉजी एवं टेक्निक्स। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. ललित कुमार शर्मा थे। डॉ ललित कुमार शर्मा एक प्रख्यात एकेडेमिशियन हैं, इन्होंने रिसर्च एवं मैनेजमेंट के क्षेत्र में बहुत कार्य किया हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ एमिटी के ग्रुप वाईस चांसलर एवं महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ) गुरिंदर सिंह ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान में इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए, इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से शिक्षण स्तर में व्यापक सुधार आता है।

कार्यक्रम में कई बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया गया, जिनमें रिसर्च डिजाइन एवं रिसर्च प्रोसेस प्रमुख रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन मैनेजमेंट ब्रिगेडियर एच.एस. धानी ने की।

इस अवसर पर मु य रूप से संस्थान के वाईस प्रेजिडेंट ए.के. चौधरी, डीन ऐकडेमिक प्रोफेसर जे. एस. जस्सी, डॉ. विकास गर्ग, प्रो. शिव रंजन, शिक्षक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।
 

Tags:    

Similar News